Stock Market : 8 दिनों के लगातार तेजी पर भारतीय शेयर बाजार में लगा ब्रेक, गिरावट के साथ हुआ बंद

 Stock Market : 8 दिनों के लगातार तेजी पर भारतीय शेयर बाजार में लगा ब्रेक, गिरावट के साथ हुआ बंद

Stock Market Closing : 8 दिनों के लगातार तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार की तेजी पर आज ब्रेक लग गया है I सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखी गई I जिसके चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 63000 से नीचे गिरकर 415 अंकों की गिरावट के साथ 62,868 अंकों पर बंद हुआ है I वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 94 अंकों की गिरावट के साथ 19,042 अंकों पर बंद हुआ है I

आपको बता दें आज बाजार में सभी दिग्गज सेक्टरों के शेयरों में गिरावट रही I बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी जैसे सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए I केवल मेटल्स, रियल एस्टेट और मीडिया सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है I मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों भी शानदार तेजी के साथ बंद हुए हैं I निफ्टी के 50 शेयरों में 18 शेयर तेजी के साथ तो 32 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं I तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 शेयर तेजी के साथ तो 20 गिरावट के साथ बंद हुए हैं I मिडकैप इंडेक्स 0.80% तो स्मॉल कैप इंडेक्स 0.70% की तेजी के साथ बंद हुआ है I

आज जिन शेयरों में तेजी रही उनपर नजर डालें तो डॉ रेड्डी 1.18%, टाटा स्टील 1.13%, टेक महिंद्रा 1.11%, इंडसइंड बैंक 0.56%, एचसीएल टेक 0.35%, भारती एयरटेल 0.29%, एक्सिस बैंक 0.25%, बजाज फिनसर्व 0.18%, एनटीपीसी 0.06% की तेजी के साथ बंद हुआ है I वही जिन शेयरों में मुनाफावसूली रही उनपर नजर डालें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.08%, एचयूएल 1.59%, नेस्ले 1.52%, मारुति सुजुकी 1.52%, एचडीएफसी 1.38%, एशियन पेंट्स 1.29%, बजाज फाइनैंस 1.13%, पावर ग्रिड 1.08%, सन फार्मा 1.07% और आईसीआईसीआई बैंक 1.07% की गिरावट के साथ बंद हुआ है I

संबंधित खबर -