Stock Market:भारतीय शेयर बाजार में आज मिलाजुला रुख, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर खुला, निफ्टी लाल दायरे में
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती पर हुई है लेकिन निफ्टी की ओपनिंग आज लाल दायरे में हुई है I बैंक निफ्टी की शुरुआत 300 अंकों की मजबूती के साथ हुई है I हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग 100.03 अंकों की तेजी के साथ 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 69,925 पर ओपन हुआ था I एनएसई का निफ्टी 4.10 अंकों की नाममात्र की गिरावट के साथ 20,965 पर खुला है I
आपको बता दें स्टॉक मार्केट प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 111 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 69936 के लेवल पर दिखाई दे रहा था I इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 2.40 अंक की मामूली तेजी के साथ 20971 के लेवल पर बना हुआ था I वही ओपनिंग के समय सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 16 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं I सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक 1.47 फीसदी ऊपर है और एचसीएल टेक में 1.19 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है I अल्ट्राटेक सीमेंट 0.81 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 0.67 फीसदी चढ़ा है I
वही बैंक निफ्टी की शुरुआत करीब 300 अंकों की तेजी के साथ हुई और ये 47,487.60 के लेवल तक ऊंचाई पर गया था I आज बैंक निफ्टी से बाजार को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है क्योंकि इसके सभी 12 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है I