Stock Market: शेयर बाजार में भारी बिकवाली से Nifty 1.5% टूटा, Sensex 1400 अंक गिरा

 Stock Market: शेयर बाजार में भारी बिकवाली से Nifty 1.5% टूटा, Sensex 1400 अंक गिरा

आज 1 अप्रैल मंगलवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है। बाजार में लगातार हलचल जारी है। हालांकि तेज गिरावट के पीछे कारण यह भी कहा जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ को लेकर फैली आशंका, जिसने निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर डाला।

आपको बता दें निफ्टी 50 दिन के कारोबार में 1.57% यानी 369.40 अंकों की गिरावट के साथ 23,149.95 के निचले स्तर तक पहुंच गया, जो 28 फरवरी के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट रही। वहीं सेंसेक्स भी 1.85% यानी 1434.03 अंकों की गिरावट के साथ 75,980.89 तक पहुंच गया। दोपहर 2:45 बजे निफ्टी 1.58% या 370.80 अंक गिरकर 23,148.55 पर कारोबार कर रहा था, जबकि सेंसेक्स 1.83% गिरकर 75,994.80 पर पहुंच गया।

भारतीय शेयर बाजार वैश्विक बाजारों के साथ-साथ ट्रंप के संभावित टैरिफ प्लान के असर को लेकर सतर्कता के माहौल में कारोबार कर रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल के टेक्निकल रिसर्च हेड रुचित जैन के मुताबिक, “सोमवार को जब भारतीय बाजार बंद थे, तब वैश्विक बाजारों में गिरावट आई थी। उसी का असर आज घरेलू बाजार में देखने को मिला है।” उन्होंने बताया कि निफ्टी को 20-डे EMA सपोर्ट 23,100 के आसपास मिल सकता है।

संबंधित खबर -