Stock Market Opening: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, बैंक निफ्टी 200 अंकों की शुरुआती गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा

 Stock Market Opening: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, बैंक निफ्टी 200 अंकों की शुरुआती गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा

घरेलू शेयर बाजार के लिए नए हफ्ते की शुरुआत अच्छी नहीं है I सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार गिरावट दिखा रहे हैं I बैंक निफ्टी की 200 अंकों की शुरुआती गिरावट ने बाजार को नीचे खींच लाया है I वही मिडकैप की तेजी से भी बाजार कुछ खास सपोर्ट नहीं ले पाया I

आपको बता दें बीएसई का सेंसेक्स 46.40 अंकों की गिरावट के साथ 71,437 के लेवल पर ओपन हुआ I बाजार खुलते ही इसमें जबरदस्त गिरावट देखने को मिली I एनएसई का निफ्टी 21.85 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 21,434 के लेवल पर ओपन हुआ है I 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 327.32 अंक या 0.46 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 71,156 के लेवल पर कारोबार कर रहा था I वहीं निफ्टी इस समय 79.35 अंकों या 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,377 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था I

वही बीएसई का सेंसेक्स 43.08 अंक गिरकर 71440 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 18.60 अंक गिरकर 21438 के लेवल पर बना हुआ था I बैंक निफ्टी में आज जोरदार गिरावट देखी गई और बाजार खुलते ही बैंक निफ्टी 201 अंक टूटकर 47942 के लेवल पर कारोबार कर रहा था I हालांकि पांच मिनट बाद इसमें रिकवरी आई और ये 48068 के लेवल पर आ गया I बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे और 3 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे I

संबंधित खबर -