Stock Market Update:भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मामूली तेजी के साथ हुआ बंद

Stock Market Closing : भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन मामूली तेजी के साथ बंद हुआ हैI पूरे बाजार में उठापटक की स्थिति देखने को मिली I लेकिन बाजार बंद होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 21 अंकों की तेजी के साथ 62,293 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.65 अंकों की तेजी के साथ 18,512 अंकों पर बंद हुआ हैI
आपको बता दें बाजार में आज ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के शेयरों में तेजी रही जबकि बैंकिंग, कंजप्शन , एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली रही I आज बाजार में मिडकैप और स्मॉल सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई I निफ्टी के 50 शेयरों में 29 शेयर तेजी के साथ तो 21 गिरावट के साथ बंद हुए हैं I
वही,सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर हरे निशान में तो 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं I बैंक निफ्टी में गिरावट देखी गई और ये 43000 के नीचे गिरा हैI 91 अंकों की गिरावट के साथ 42,983 अंकों पर क्लोज हुआ हैI निफ्टी बैंक के 12 शेयरों में 6 तेजी के साथ तो 6 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए I इसके साथ ही आज की उन शेयरों पर नजर डालें जिन में तेजी रही तो रिलायंस 1.34% विप्रो 1.16% , टेक महिंद्रा 1.01%, एक्सिस बैंक 0.98%, इंडसइंड बैंक 0.86%, मारुति सुजुकी 0.79%, टाटा स्टील 0.71%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.52%, लार्सन 0.39%, टीसीएस 0.31%, एनटीपीसी 0.27% की तेजी के साथ बंद हुआ हैI