डाकबंगला चैराहे पर आरजेडी विधानसभा मार्च के दौरान पत्थरबाजी व लाठीचार्ज

 डाकबंगला चैराहे पर आरजेडी विधानसभा मार्च के दौरान पत्थरबाजी व लाठीचार्ज

विधानसभा मार्च के दरम्यान् आरजेडी की डाकबंगला चैराहे पर गुंडई दिख रही है। आरजेडी ने राज्य में बदतर कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के विरोध में विधानसभा मार्च निकाला है। इस दौरान पुलिस का राजद कार्यकर्ताओं से डाकबंगला चैराहे पर झड़प हो गयी है। इस झड़प एक पुलिस जवान का आजेडी कार्यकर्ताओं ने सिर फोड़ दिया और दोनों तरफ से हुई झड़प एक पत्रकार भी घायल हुआ है। उग्र प्रदर्शन से हालत बेकाबू होता देख पुलिस कर्मी ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। पुलिस दुकानों व मार्र्केट से खोज खोज कर पीट रही थी।

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजद कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार को विधानसभा मार्च के दौरान हम आईना दिखाने का काम करेगें। सरकार ने चुनाव के दौरान 19 लाख युवाओं को अपने मेनिफेस्टों में रोजगार देने का वादा किया था जिसका कोई अता पता नहीं हैं।
पुलिस से जुड़ा काला कानून सरकार सामने ला रही है। सदन के अंदर और बाहर हमलोग इसका बहिष्कार करने का काम करेगें। यह कानून फाड़ने लायक है इससे पुलिस बिना वारंट के धर पकड़ कर सकेगी तथा मजिस्ट्रेट का कोई मतलब नहीं रह जायेगा। इसलिए हम इसका विरोध प्रदर्शन किया है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -