कोरोना की तूफानी लहर, एक दिन में तीन लाख के करीब नये केस मिले और दो हजार संक्रमितों की मौत
भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। रोजाना कोरोना संक्रमितों के मामलों में नए रिकॉर्ड बनते जा रहे है और कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे लोगों में भयायवह की स्थिति बनती जा रही है। देश में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमितों के करीब तीन लाख के नए मामले दर्ज हुए और दो हजार लोग अपनी जांन गंवा चुके है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार कोरोना से मौत के मामले में अब तक का यह सर्वाधिक आंकड़ा बताया जा रहा है।
पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमितों के 2,94,115 नए मामले दर्ज किए गए है। यह अब तक का कोरोना वायरस के नए संक्रमितों के मामले में सर्वाधिक आंकड़ा है। बीते करीब पांच दिनों से देष में कोरोना महामारी से मौतों में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। महामारी से कोरोना संक्रमितों की मृतकों की संख्या का अांकड़ा बढ़कर कुल 1,82,570 हो गई है। देश में अभी कोरोना से कुल संक्रमितों आंकड़ा 1,56,09,004 तक पहुंची है। उपचाराधीन कोरोना संक्रमितों मरीज की संख्या बढ़कर 21,50,119 तक पहुंच गई है।
कोरोना महामारी की रिकवरी रेट गिरकर 85 फिसदी हो गई है। कोरोना बीमारी से अब तक 1,32,69,863 लोग स्वस्थ भी हुए है।
देश के महाराष्ट्र राज्य में बीते चौबीस घंटे में कोरोना से 519 लोगों की सर्वाधिक मौतें हुई है। आंकड़ों के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में कोरोना से मृतकों की संख्या दिल्ली-277, यूपी-162, छतीसगढ़-191, कर्नाटक-149, गुजरात-121, पंजाब-60, मध्यप्रदेष में 77 हुई है। उपर्युक्त इन आठ राज्यों में कोरोना से सर्वाधिक 1556 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
संक्रिमतों के मामले में सर्वाधिक 62,097 नए मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए। संक्रमितों में महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली-28395, यूपी-29574, केरल-19577, कर्नाटक-21794 और छतीसगढ़ से 15625 नए मामले कोरोना के दर्ज किए गए है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।