पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, असम-मणिपुर और मेघालय में हिली धरती

 पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, असम-मणिपुर और मेघालय में हिली धरती

पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों में आज शुक्रवार के सुबह भूकंप के तेज झटके लगे। इसके साथ ही भूकंप ने कई क्षेत्रों को हिला दिया।असम के सोनितपुर, मणिपुर के चंदेल और मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स में सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्‍तर में इन क्षेत्रों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.1, 3.0 और 2.6 मापी गई है।बता दें कि भूकंप से अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

बांका मदरसा ब्लास में 4 लोग गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह पूर्वोत्‍तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप जिस समय भूकंप आया उस समय लोग सो रहे थे। सुबह के समय आए भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है। तेज भूकंप के कारण घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलने लगी।

अब आँगनबाड़ी की सुविधाओं पर रखेगी “पोषण ट्रैकर एप”

दहशत के मारे लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक भूकंप के कारण किसी के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

संबंधित खबर -