इंदौर में वेट्रेन क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्व क्रिकेटर का दमदार स्वागत
हरेक क्षेत्र में, गिरिडीह का जाना पहचाना नाम राजेश सिन्हा, भारत स्तर के प्लेयर और राज्यस्तरीय प्लेयर के साथ इंदौर वेट्रेन क्रिकेट खेलने गए है। पता हो कि इंदौर में पूरे भारत को छ जॉन जैसे नॉर्थ जॉन, साउथ जॉन, वेस्ट जॉन, ईस्ट जॉन और सेंट्रल जॉन के साथ एक ग्लोबल जॉन बना जिसमे विदेश के जो भारत से गए थे और वही की नागरिकता ले लिए उनकी टीम बना कर एक वेट्रेन क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है जिसमें रणजी प्लेयर, भारत में खेले हुए प्लेयर, ऊंचे टूर्नामेंट खेले हुए प्लेयर खेल रहे है।
पूर्व जिला क्रिकेटर राजेश सिन्हा कई बड़े प्लेयर के साथ कीपिंग की है, रणजी ट्रायल में भी इनका सलेक्शन हुआ था पहले पलामू और फिर बाद में कीनन स्टेडियम में इन्होंने रणजी ट्रायल भी दिया था फिर धनबाद से खेलने लगे इसी दरम्यान कई दिग्गज प्लेयर के बीच खेलने का कीपिंग और बेटिंग करने का मौका मिला इनको इसलिए ईस्ट जॉन जिसमें झारखंड के आलावा बिहार, बंगाल, आंध्रा और उड़ीसा के 15 प्लेयर है जिस टीम का कीपर गिरिडीह का राजेश सिन्हा है, राजेश सिन्हा ने सेंट्रल जॉन के खिलाफ उम्दा कीपिंग की है, एक स्टांप और सिर्फ दो रन बाय दिया। पेस बोल हो या स्पिन तेज गेंदबाजी में विकेट में अपने पुराने समय और अब के समय में भी विकेट से चिपके रहते है।
पहले मैच में आठवा ओवर में इनकी लेफ्ट हाथ की छोटी उंगली टूट गई फिर भी यह टीम को न बताकर 45 ओवर तक लगातार कीपिंग करते रहे, फ्रेकचर होने के कारण लास्ट डाउन में बेटिंग की, एक हाथ से बेट पकड़ने के कारण नहीं खेल पाए किंतु यह जिला के ओपनर बल्लेबाज और कीपर करते थे। अब दो मैच में श्री सिन्हा को डॉक्टर ने रेस्ट बोला है श्री सिन्हा को फ्रैक्चर है, लगातार पांच मैच खेलने के बाद यह टॉप कीपर में चले आते इनका विश्वास था और वेट्रेन क्रिकेट में अप्रैल में जो विदेश में होने वाले वर्ल्ड कप को अवश्य स्थान बनाते।
नॉर्थ जॉन की टीम इस प्रकार है, पूर्व रणजी प्लेयर संजय रंजन सिन्हा कप्तान बिहार, पूर्व रणजी प्लेयर अविनाश कुमार झारखंड के जिन्होंने नॉर्थ वाले मैच में छ विकेट लिया और नॉर्थ की कमर तोड दी।डॉक्टर मनोज खन्ना बंगाल, के बी निवासन झारखंड, राजेश सिन्हा झारखंड, राजीव गुप्ता बंगाल, राजेश साव बंगाल, राजीव गुप्ता बंगाल, शांतनु चौधरी बंगाल, राजेश पटेल बंगाल, महेश झा झारखंड, मनीष पचीसिया बंगाल, राकेश भारद्वाज उड़ीसा, पुर्व रणजी प्लेयर बासुदेवन झारखंड, गुलरेज अख्तर बिहार, पुर्व रणजी प्लेयर राम कुमार बिहार से है।
देखा जाय तो सभी बड़े बड़े मैच खेले है। इस तरह का खेल या इस तरह के टूर्नामेंट से पुराने प्लेयर में एक ताकत आती है।
पांच मैच खेलना है जिसमें एक हारे और एक में जीत दर्ज की है, ईस्ट जॉन की टीम में लगभग सभी रणजी प्लेयर है या तो ऊंचा लेबल का क्रिकेट खेल चुके है। बड़े बड़े पार्टी और साथ साथ खेल का अनुभव कमाल का लगा। पूर्व रणजी प्लेयर अविनाश कुमार और पूर्व रणजी प्लेयर संजय रंजन सिन्हा ने कहा कि झारखंड बिहार ही नहीं बल्कि बंगाल, उड़ीसा, आंध्रा के प्लेयर के साथ अच्छा तालमेल बना कर हम भारत को कुछ खास दें सकते है, इस नए कांसेप्ट में हम सब पुराने क्रिकेटर की तलाश में भी है, जिनके अंदर जज्बा बाकी है वो मैदान में बने रहना चाहते है।