दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे पटना के छात्र संगठन

 दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे पटना के छात्र संगठन

दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे महिला पहलवानों के समर्थन में पटना में छात्र संगठन AIDSO सड़क पर उतरी है। इनके द्वारा गुरुवार को एकजुटता दिवस मनाया गया। इस मौके पर पटना के कारगिल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों की ओर से रोषपूर्ण नारे भी लगाए गए।

आपको बता दें इनकी मांग है कि WFI के चीफ भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण को पद से तुरंत बर्खास्त किया जाए। साथ ही महिलाओं को हर तरह की सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए सरकार व पुलिस-प्रशासन उचित कदम उठाए। यौन उत्पीड़न की घटनाओं के दोषियों को जरूरी सज़ा दिया जाए।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य राजू कुमार ने कहा कि दुनिया भर में देश का मान बढ़ाने वाली महिला पहलवान आज न्याय की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर आंसू बहा रही हैं। जबकि केन्द्र सरकार उनकी समस्याओं को सुनने व समाधान करने के बजाए पुलिसिया दमन चला रही है, जो घोर निंदनीय है। उन्होंने छात्र- नौजवानों से केंद्र सरकार की इस तानाशाहीपूर्ण एवं दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में तथा महिला पहलवानों के न्यायसंगत आंदोलन के पक्ष में खड़े होने की अपील की।

संबंधित खबर -