छात्र राजद के संरक्षक तेजप्रताप यादव पहुंचे पटना विश्वविद्यालय के छात्रावास, छात्रों के समस्याएं सुन कही ये बात…

 छात्र राजद के संरक्षक तेजप्रताप यादव पहुंचे पटना विश्वविद्यालय के छात्रावास, छात्रों के समस्याएं सुन कही ये बात…

छात्र राजद के संरक्षक तेज प्रताप यादव बीते दिन शनिवार की देर रात पटना विश्वविद्यालय के छात्रावास में पहुंचे। जहां तेजप्रताप का स्वागत राजद के छात्रों ने किया। वे लगभग एक घंटे तक छात्रों के बीच रहे और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद आप सभी के बीच आने का मौका मिला है।

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने छात्रों से कहा कि अब मैं लगातार आता रहूंगा। छात्रों की समस्याओं को उठाना है। उसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पूर्व CM बीपी मंडल की प्रतिमा हटाया जाना ठीक नहीं है। इसपर VC को फिर से विचार करना चाहिए। तेज प्रताप ने ये भी कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ी है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है।

उन्होंने आगे कहा कि महंगाई बढ़ गई है। सरकार को छात्रों की चिंता नहीं है। अब लगातार आंदोलन होगा। अब छात्रों को एकजुट करने के लिए आया हूं। बता दें कि छात्र राजद भी दो भागों में बंट चुका है। एक धड़ा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद के साथ है। वहीं दूसरा खेमा तेजप्रताप के साथ है। वही, पूर्व अध्यक्ष आकाश यादव को हटाए जाने बाद तेज प्रताप नाराज हैं।

संबंधित खबर -