छात्रसंघ चुनाव: पटना विश्वविद्यालय में कल से शुरू होगा नामांकन प्रक्रिया

 छात्रसंघ चुनाव: पटना विश्वविद्यालय में कल से शुरू होगा नामांकन प्रक्रिया

पटना विश्वविद्यालय खुलते ही छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों का मजमा लगना शुरू हो गया है। चुनाव के लिए कल गुरुवार से नॉमिनेशन फॉर्म मिलना शुरू हो जाएगा। छुट्टी के दौरान भी कई छात्र संगठन प्रत्याशियों की तलाश में जुटे रहे। छात्र संगठनों का सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार चल रहा है। वर्तमान में कैंपस में चुनाव लड़ने के लिए कुछ पूर्व काउंसिलर मैदान में दिख रहे हैं।

आपको बता दें विद्यार्थी परिषद के कई उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के मंत्री नीतीश व विश्वविद्यालय प्रभारी शशि कुमार का दावा है कि विद्यार्थी परिषद पूरी तैयारी के साथ लड़ेगी। मेहनत करने वाले उम्मीदवारों को जगह दी जाएगी। सेंट्रल पैनल का फैसला कमेटी लेगी। वहीं, छात्र जदयू के अध्यक्ष भी प्लानिंग में जुटे हैं। अध्यक्ष की भी छात्रावासों पर पकड़ अच्छी है। हालांकि सेंट्रल पैनल में किसे उम्मीदवार तय किया जाए अभी मंथन चल रहा है।

वहीं छात्र जाप को अपनी सीट बचाने की बड़ी चुनौती होगी। वर्तमान में जाप के दो उम्मीदवार सेंट्रल पैनल से जीते थे। वामपंथी संगठन भी जोर-आजमाइश में लगे हुए हैं। छात्र राजद एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। चुनाव में छात्रों को एकेडमिक एरियर प्रमाण पत्र देना होगा। छात्रों को यह प्रमाण-पत्र नामांकन से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा विभाग से लेना होगा।

संबंधित खबर -