छात्रों ने की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई का सात दिवसीय सेवा शिविर शुरू

 छात्रों ने की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई का सात दिवसीय सेवा शिविर शुरू

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई का सात दिवसीय सेवा शिविर शुक्रवार को ग्राम मूढ़ी बकापुर में प्रारंभ हुआ। छात्रों ने महाविद्यालय प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली और गांव पहुंच कर ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को जाना।

आपको बता दें इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ डॉ राजेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने एन एस एस पर विस्तार से जानकारी देते हुए सेवा का महत्व बताया ‌। अवधेश प्रताप सिंह ने स्वस्थ समाज की स्थापना और नशा मुक्ति को छात्रों का लक्ष्य बताया। संजय गुप्ता ने मानवीय मूल्यों पर आधारित व्याख्यान दिया डा अध्यदीप दास ने स्वयं सेवकों को ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होने के तौर तरीके बताए।

कार्यक्रम का संचालन वालेंटियर सुरेखा ने किया। आकांक्षा ने राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य सिद्धांत और प्रतीक चिन्ह बताये। मदन गोपाल और साजेंद्र सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक और आर्थिक विकास पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। कार्यक्रम अधिकारी डा प्रशांत सिंह ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

संबंधित खबर -