CBSE 10th Result: दसवीं का रिजल्ट देख भड़के छात्र, ज्ञानदीप हाई स्कूल पर फूटा गुस्सा
सीबीएसई की दसवीं रिजल्ट घोषित कर दिया गया. रिजल्ट आने के बाद कई ऐसे छात्र-छात्राओं में निराशा हाथ लगी है जिसका गुस्सा ज्ञानदीप हाई स्कूल में फूट पड़ा.
आज पटना दीघा ज्ञानदीप हाई स्कूल में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमारे रिजल्ट में पूरी तरीके से ख़राब है. हम लोगों से पैसा मांगा गया था, लेकिन हम लोगों ने कोरोना की वजह से पैसा नहीं दी क्योंकि हमारे घर की स्थिति अच्छी नहीं थी.
अपने बच्चों की रिजल्ट देख कर कई पेरेंट्स तो रोने लगे और कहने लगे कि हमारे बच्चों के साथ खिलवाड़ किया गया. स्कूल प्रबंधक द्वारा धमकी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि अगर इस तरह की रवैया रहा तो जान से मार देंगे.
स्कूल प्रबंधक कड़ा रुख शक्ति कर रहें हैं और वहीं पेरेंट्स भी काफी गुस्से में दिख रहे हैं, जिसकी नाराजगी आज ज्ञानदीप हाई स्कूल में देखने को मिला. पूरी तरीके से काफी संख्या में छात्र वहां पहुंचे थे और प्रिंसिपल के चेंबर को घेर लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे.