गौशाला में जाकर छात्रों ने जाना कौशल विकास एवं उद्यमिता का गुण

 गौशाला में जाकर छात्रों ने जाना कौशल विकास एवं उद्यमिता का गुण

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) मूढ़ी बकापुर शिविर में तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने गौशाला में जाकर गौसेवा की और कौशल विकास एवं उद्यमिता के गुर सीखे। अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई द्वारा ग्राम मूढ़ी बकापुर में लगाये गये सात दिवसीय सेवा शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ प्रभात फेरी निकाल कर किया गया।

आपको बता दें स्वयंसेवकों ने योगिक क्रियाएं कीं तथा विभिन्न खेल खेले। रस्सा कसी प्रतियोगिता हुई। स्वयंसेवकों ने गंगहारी स्थित गौशाला पहुंच कर गौशाला में हरा चारा खिलाकर गौसेवा की। तथा वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की पिट देखी। सांध्य कालीन सत्र में कौशल विकास एवं उद्यमिता के गुर सीखे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आमंत्रित किया और उनकी कार्यशैली से अवगत हुए।

इस मौके पर रिंकी धर्म वती,राधा बबिता आदि ने बताया कि बिना कैमिकल इस्तेमाल किए किस प्रकार अनेक घरेलू उत्पाद बनाए जा सकते हैं। मंच संचालन सुरेखा और अनुज ने किया। आगंतुक अतिथि महिलाओं को कार्यक्रम अधिकारी डा प्रशांत सिंह ने सम्मानित किया। विकास कौशिक जगदीश कुलदीप आदि ने विचार व्यक्त किए I

संबंधित खबर -