पटना विश्वविधालय के छात्रों ने PMCH मरीन ड्राइव आने-जाने और कैंटीन खुलवाने को लेकर VC को सौंपा ज्ञापन
12 सितंबर मंगलवार को जन अधिकार छात्र परिषद् और पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने PMCH मरीन ड्राइव के रास्ते से विश्वविधालय में आने-जाने की परमिशन व बिहार नेशनल कॉलेज में कैंटीन को खुलवाने के लिए VC को ज्ञापन सौंपा I
आपको बता दें पटना विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर व DEAN को JACP पटना विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया I इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय JACP के रवि, रवि रौशन, सागर, आदर्श झा, नाबिल और किशन मौजूद रहे I छात्र नेता अमर कुमार का कहना है कि पटना कॉलेज के छात्रों को गंगा पथ और मरीन ड्राइव के रस्ते आने – जाने की अनुमति नहीं दी गई है I सिर्फ PMCH के छात्रों को ही मरीन ड्राइव के रास्ते आने और जाने की अनुमति दी गई है I
पटना विश्वविधालय के छात्र नेता अमर और अन्य छात्रों ने बताया कि कॉलेज से गंगा पथ या फिर PMCH, मरीन ड्राइव के तरफ से आने जाने के लिए रास्ता को खोला जाए I इसके साथ ही बिहार नेशनल कॉलेज में जो कैंटीन है उसे खुलवाया जाए I कैंटीन खुला नही होने के कारण छात्र एवं छात्रओं को खाने-पीने के लिए कॉलेज से बाहर जाना पड़ता है I इससे छात्रों को काफी परेशानी होती है I कॉलेज में कैंटीन खुल जाने से छात्रों को परेशानी नही होगी I