तेजस्वी का पलटवार – बेरोज़गारी और पलायन से बड़ा और कोई आतंक नहीं

 तेजस्वी का पलटवार – बेरोज़गारी और पलायन से बड़ा और कोई आतंक नहीं

बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है | उन्होंने कहा कि बिहार में लोग डबल इंजन सरकार से नाराज़ हैं , नितीश कुमार ने कोई काम नहीं किया है | वो बिहार में एक कारखाना तक नहीं लगवा सके , नितीश कुमार पूरी तरह से थक चुके हैं , उनसे बिहार संभल नहीं रहा है |

बिहार में डबल इंजन सरकार से जनता नाराज़

आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार में डबल इंजन सरकार ने कोई काम नहीं किया है | नौकरी पर हमने झूठा वादा नहीं किया है , अगर केवल वादा करना होता तो करोड़ो का वादा करते | तेजस्वी यादव ने कहा कि नौकरी देने के लिए इच्छाशक्ति होनी चाहिए , बिहार में करीब 4.5 लाख सरकारी पद खाली है | उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में बेरोज़गारी दर सबसे ज़्यादा है |

तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि नीतीश कुमार और केंद्र की टीम बाढ़ में कहाँ थी ? अब चुनाव आया है तो पूरा मामला मेरे पीछे लगा दिया है  , हर वर्ग के लोग नीतिश कुमार से नाराज़ हैं | उन्होंने इतने प्रवासी मजदूरों को नौकरी दी हैं , वो अपने काम का हिसाब क्यों नहीं दे रहे हैं , बिहार में 46.6 फीसदी बेरोज़गारी है |

संबंधित खबर -