चीनी आयात को नया झटका देने की तैयारी में मोदी सरकार , चीन की 130 कंपनीयो के सामान का आयात रोका
लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव को लेकर दोनों देशो के बीच उच्च सैन्य अधिकारियो ने बातचीत की है | लेकिन इसी बीच देश के कई हिस्सों से चीनी सामान के बहिष्कार की आवाज़े तेज़ हो गई है | देश में चीनी कंपनियों के घटिया उत्पादों को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है |
उसने मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली चीन की 130 कंपनियों के सामान को भारत में बेचे जाने पर रोक लगा दी है |इनकी गुणवता में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद ये पाबंदी लगाई गई है |
कब –कब हुआ चीनी वस्तुओं का बहिष्कार
2016 में सर्जिकल स्ट्राइक
अक्टूबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चीन ने पाकिस्तान का साथ दिया था | इससे चीन के खिलाफ देशभर में रोष फेला था , जिसके बाद जनता ने चीनी माल के बहिष्कार का एलान किया था | तब दशहरा –दिवाली के समय भारतीय बाजारों में चीनी सामान की बिक्री में 40 प्रतिशत तक की कमी आई थी|
2017 में डोकलाम
जुलाई 2017 में डोकलाम में चीनी सेना के सामने भारतीय सेना को खड़ा कर दिया गया था ,जिसके बाद चीन ने युद्ध की धमकी दी थी | इस एलान के बाद देश की जनता नाराज हो गई थी और चीनी सामान के बहिष्कार का जोरदार किया था | सर्जिकल स्ट्राइक और डोकलाम दोनों घटनाक्रमों के बाद भारतीय बाजारों में चीनी सामान कि बिक्री में 25 फीसदी की कमी आई थी |
एलएसी पर तनाव
माई की शुरुआत से ही एलएसी पर तनाव के बीच सोशल मीडिया पर चीनी माल के बहिष्कार की मांग उठी है | लद्दाख के इंजीनियर और एजुकेशन एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ़ लद्दाख के संस्थापक सोनम वांग्चुक ने चीनी वस्तुओं का यूज न करने के आशय के कई वीडियो जारी किये , जो धड़ल्ले से वायल हुए |