सुल्तानगंज: शिवभक्तों के लिए निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन
सुल्तानगंज : सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव शंकर की उपासना के लिए कावड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों की सेवा के लिए श्याम सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा संचालित श्याम की रसोई के संस्थापक बसंत थिरानी और चेतन थेरानी ने कावड़ियों को जलपान भोजन व चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध कराईI
श्याम सेवा समिति सेवा ट्रस्ट के संस्थापक बसंत थिरानी और चेतन थिरानी ने बताया कि हमारी संस्था ऐसे कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में सेवा शिविर का आयोजन करती रही है इसी क्रम में कावड़ ले जाने वाले भक्त जनों के लिए निशुल्क कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े प्रेम भाव व श्रद्धा भाव से भक्तजनों को जलपान व भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है I
इसके साथ ही उन्हें आवश्यक चिकित्सा भी मुहैया कराई जा रही है संस्था के वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र कुमार सिन्हा, वरिष्ठ सदस्य प्रेम कुमार,वरिष्ठ सदस्य डॉ नम्रता आनंद, वरिष्ठ समाजसेवी आनंद त्रिवेदी, समाजसेवी अरविंद कुमार, सदस्य सूरज कुमार,सदस्य प्रिंस के सहयोग से शिविर आयोजित किया गया है I शिविर के आयोजन में प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है I संस्था का उद्देश्य है शिव भक्तों का पूर्ण भक्ति भाव से सेवा सत्कार किया जा सकेI इसी उद्देश्य को लेकर संस्था के तमाम कार्यकर्ता शिविर भी अपना सहयोग दे रहे हैंI