सुल्तानगंज में यात्रियों से भरी नाव निर्माणाधीन पुल के खंभे से टकराई, दो घायल, एक लापता

 सुल्तानगंज में यात्रियों से भरी नाव निर्माणाधीन पुल के खंभे से टकराई, दो घायल, एक लापता

सुल्तानगंज प्रखण्ड से दक्षिण छोर पर सोमवार को गंगा नदी को पार करने के दौरान यात्रियों से भरी नाव निर्माणाधीन पुल के पाया 11 से नाव टकरा गई। इस वजह से नाव में अफरा-तफरी हो गई, जान बचाने के लिए कई यात्री गंगा नदी में छलांग लगा दिये। हालांकि नाव पलटने से बच गई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
मोटर चलित नाव में लगभग दर्जनों मोटरसाइकिल व 70 यात्री सवार थे : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाव अगुवानी गंगा घाट आ रही थी जिसपर दर्जनों मोटरसाइकिल एवं 70 व्यक्ति सवार थे। नाव निर्माणाधीन पुल के खंभे से टकराने की वजह अचानक गंगा नदी में तेज करंट आना बताया जा रहा है। करंट आने के कारण नाव चला रहे मल्लाह भी नाव को नियंत्राण करने में असफल हो गये जिसके कारण नाव खंभे से टकरा गई। नाव खंभे से टकराने पर कई यात्री नाव से नदी में कूदे और तैर कर अपनी जान बचायी।
दो यात्री घायल एवं एक की हालत गंभीर : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल की पहचान महेषखूंट थाना के गौछारी निवासी जयचंद चौरसिया, परबत्ता थाना के सर्वेश कुमार के रूप में हुई है। जबकि परबत्ता पंचायत के तेमथा राका निवासी श्रवण ठाकुर जान बचाने के लिए नदी में कूदे थे जो लापता बताये जा रहे है। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों व प्रशासन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
जिलाधिकारी ने कार्रवाई के दिए निर्देष : डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा नाव पंजीकृत है या नहीं इसकी जानकारी ली जा रही है। इस हादसे में किसी के डूबने की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व खगड़िया में नाव हादसे के बाद प्रषासन ने नाव परिचाल पर रोक लगा दी थी। इस आदेष की अवहेलना कर नाव संचालक द्वारा नदी में बिना इजाजत के नाव का परिचालन किया गया। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -