सुपौल : जदिया पुलिस ने कुख्यात अपराधी आशीष यादव को किया गिरफ्तार

 सुपौल : जदिया पुलिस ने कुख्यात अपराधी आशीष यादव को किया गिरफ्तार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत जिला के कई थानों में केस दर्ज कुख्यात अपराधी को जदिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।SDPO, गणपति ठाकुर, ने बताया की कुख्यात अपराधी आशीष यादव, को जदिया पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आशीष यादव के पिता-शिवचंद्र यादव, उम्र करीब -26-वर्ष साकिम-डुमरिया त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का रहनेवाला है।
करीब आठ मुकदमे में फरार चल रहा था।

इस अपराधी की तलाश पुलिस को पहले से हीं थी। जो आज जदिया थाना क्षेत्र के दतुआ से गिरफ्तार किया गया है। अपराधी आशीष यादव, के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक हीरो कम्पनी की मोटरसाइकिल, एक मोबाइल बरामद किया गया है। इसके ऊपर जिला के त्रिवेणीगंज थाना में -05-कांड सँख्या दर्ज है। राघोपुर थाना में-02-कांड सँख्या दर्ज है।पिपरा थाना में-01-कांड सँख्या दर्ज है। अब इसे जेल भेजा जा रहा है। जदिया SHO, राजेश चौधरी, ने बताया की दिवा गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के अनंत चौक समीप सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग किनारे पूर्णिया नम्बर की ऑटोरिक्शा पलटीमार कर क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली।जिसे पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया।

आपको यह जानकर हैरानी होगी की ऑटोरिक्शा के ऊपर छत पर इस तरह का तहखाना बनाया गया था जो किसी को पता हीं नहीं चले।
जब ऑटोरिक्शा की छत पर बनी तहखाना को ठीक से देखा गया तो पता चला की इसमें अंग्रेजी शराब भरी पड़ी है। जिसमें-180-ml और -375-ml की बोतल में कुल-98-लीटर शराब पाया गया। शराब कारोबारी आए दिन शराब ख़फाने के लिए नए नए हथकंडे अपनाते रहते हैं।हालांकि ऑटोरिक्शा में नाहीं तो चालक था नाहीं तो शराब कारोबारी था। पुलिस मामले की गहन से जाँच कर रही है।ऑटोरिक्शा मालिक और शराब कारोबारी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा।

संबंधित खबर -