आपस में भिड़े कुशवाहा के समर्थक, जमकर चले लात घूसें
अरवल जिले के कुर्था में जेडीयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा के स्वागत के दरमियान आपस में भिड़े जेडीयू कार्यकर्ता दोनों तरफ से जमकर चले लात घुस्से पुलिस ने की बीच-बचाव। दरअसल बिहार यात्रा के चौथे चरण के अंतिम दिन मगध के कई इलाका घूमने के बाद उपेंद्र कुशवाहा देर रात अरवल पहुंचे थे जहां सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से बात कर शहीद जगदेव प्रसाद के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के लिए कुर्था पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें : लालू के पुत्रों में महाभारत का शंखनाद
इस दरमियान जेडीयू जिला अध्यक्ष मंजू बर्मा और उनके पति के द्वारा उपेंद्र कुशवाहा गुट के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की जिसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। फिर क्या था दोनों गुट के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए जिसमें जमकर मारपीट हुई और लात घूंसे चले। इस तस्वीर में जेडीयू जिला अध्यक्ष मंजू वर्मा और उनके पति कार्यकर्ता से मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
यह पूरा मामला उपेंद्र कुशवाहा के आंख के सामने हो रहा था। हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने पूरी मारपीट को दरकिनार करते हुए शहीद जगदेव प्रसाद के मूर्ति पर माल्यार्पण किया और वहां से निकल गए।