गौरव भाटिया के मामले में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का कड़ा रुख
गौतम बुध नगर: बुधवार को जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर में किसी मामले की पैरवी में आए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया के साथ स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा की गई कथित अभद्रता के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने जिला न्यायालय बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर संबंधित अधिवक्ता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। इस पत्र के बाद स्थानीय बार एसोसिएशन ने ऐसी किसी घटना से इंकार करते हुए सारे फसाद के लिए सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर ठीकरा फोड़ दिया है। अधिवक्ता गौरव भाटिया ने भी एक्स पर एक संदेश लिखकर उनका बैंड (वकीलों द्वारा गले में पहना जाने वाला एक छोटा वस्त्र) खींचने वाले को न बख्शने की बात कही है।
जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर में सोमवार से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल बुधवार को भी जारी थी।इसी बीच आज सुबह सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया किसी मामले की पैरवी के लिए जिला जज की कोर्ट में पहुंचे। यह जानकारी मिलते ही जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सैकड़ों अधिवक्ता जिला जज की कोर्ट में पहुंच गए। उन्होंने गौरव भाटिया से आज पैरवी न करने के लिए कहा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस बात पर दोनों के बीच कुछ गरमा-गरमी होने लगी। स्थानीय बार पदाधिकारी हड़ताल के चलते उनके बैंड पहनकर आने का विरोध करने लगे।इसी बीच किसी अधिवक्ता ने उनका बैंड पकड़कर खींच लिया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गौरव भाटिया ने अपने साथ हुई इस अभद्रता के लिए तत्काल कोर्ट को भी सूचित किया।
इस घटना से संबंधित समाचार तुरंत सोशल मीडिया पर चलने शुरू हो गये।एकाध विपक्षी दलों के नेताओं ने इस घटना को लेकर गौरव भाटिया की खिल्ली भी उड़ाई। सूत्रों के अनुसार गौरव भाटिया ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में रास्ते से ही सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को अवगत कराया। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर बैंड खींचने वाले अधिवक्ता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उधर जिला न्यायालय बार एसोसिएशन ने इस पत्र के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ऐसी कोई घटना न होने तथा सोशल मीडिया पर झूठी खबरें चलने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि गौरव भाटिया के साथ हुई कथित अभद्रता का मामला काफी ऊपर तक पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि गौरव भाटिया सत्तारूढ़ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं I