सुप्रीम कोर्ट : जेइइ-मेन व नीट परीक्षा समय पर हो |

 सुप्रीम कोर्ट : जेइइ-मेन व नीट परीक्षा समय पर हो |

संवाददाता, नई दिल्लीऋ सुप्रीम कोर्ट ने जेईई-मेन व नीट को स्थगित कोविड-19 के कारण करने की याचिका सोमवार को खारिज कर दी। कोविड-19 संक्रमण बढ़ते मामलो के कारण प्रस्तावित सितंबर में जेईई-मेन और नीट-यूजी परीक्षाओं को टालने की मांग की गयी थी। अब तय समय पर सितंबर माह में जेईई-मेन और नीट प्रवेश परीक्षा होगी। मामले में सुनवाई अरूण कुमार मिश्रा, जस्टिस कृष्ण मुरारी व जस्टिस बी आर गवई की पीठ ने कहा कि कोरोना के चलते देश में सब कुछ नहीं रोका जा सकता। जीवन चलते रहना है। छात्रों का क्षैणिक जीवन लंबे समय तक रोका नही जा सकता है। जस्टिस मिश्रा ने टिप्पणी की कि क्या देश में सब कुछ रोक दया जाए ? जेईई एक से छह सितंबर तक वहीं नीट 13 सितंबर को आयोजित की जानी है।

संबंधित खबर -