जाति आधारित जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के पक्ष में सुनाया फैसला, तेजस्वी ने कहा…

 जाति आधारित जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के पक्ष में सुनाया फैसला, तेजस्वी ने कहा…

जाति आधारित जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई से इनकार कर दिया है I इसे फैसला को नीतीश सरकार अपनी जीत बता रही है I वहीं, इस फैसला को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि यह तो बिहार सरकार की जीत हैI इसके आगे उन्होंने कहा कि इस फैसला के बाद केंद्र की मोदी सरकारकी नींद टूटे और पूरे देश में केंद्र सरकार को जाति आधारित जनगणना करानी चाहिए I

तेजस्वी यादव ने कहा कि जाति आधारित जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता सिर्फ पब्लिसिटी के लिए यह याचिका दायर की है I लोगों के हित में नहीं की गई है I सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि जब तक सर्वे नहीं होगा फिर कैसे पता चलेगा कि किसको कितना आरक्षण देना है? इसके साथ ही कौन-कौन गरीब है? 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसला का हम लोग स्वागत करते हैं I जाति आधारित जनगणना की मांग शुरू से ही RJD कर रही थी I इससे संबंधित साइंटिफिक डेटा होना जरूरी है I यह सिर्फ जाति आधारित जनगणना नहीं है I इससे लोगों की आर्थिक स्थिति का पता चल सकेगा I बिहार में पहले चरण का काम हो चुका है I इससे बिहार में मकानों की संख्या का पता चला है I इसके बाद दूसरे चरण में पूरा कार्य कर लिया जाएगा I लगभग चार से पांच महीनें में जाति आधारित जनगणना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा I

संबंधित खबर -