सुप्रीम कोर्ट : सीबीआइ जाँच पर सुशांत केस का पैफसला आज
संवाददाता, पटना ऋ सुप्रीम कोर्ट सुशांत केस की सीबीआइ जाँच मामले में आज पफैसला आ सकता है कि सीबीआइ जाँच होगी या नही। मुंबई पुलिस को शीर्ष अदालत ने सुशांत केस मामले में पहले पफटकार लगाई थी इससे आशा लगाया जा रहा है कि सुशांत केस की जाँच सीबीआइ को सौप दी जाएगी। सीबीआइ जाँच हेतू केंद्र सरकार द्वारा पहले ही सहमति मिल चुकी है। इस कारण सुशांत के पैफंस की निगाहे अब सुप्रीम कोर्ट के पैफसले पर टिकी है। हालांकि रिया ने पटना एपफआइआर को मुंबई ट्रांसपफर करने के लिए अर्जी दाखिल की है। इस पर सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने आपत्ति जताते हेए अर्जी दाखिल की गई है।
बिहार पुलिस ने भी कहा है कि मुंबई एपफआइआर दर्ज नही है, इस कारण ट्रांसपफर का प्रश्न ही नही बनता। इन सबर अर्जीयों की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पफैसला रिजर्व रखा था जो आज बुध्वार को सुनाया जाएगा।