बदलाव के लिए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के ‘मिशन प्रेरणा’ से जुड़े सुरेश रैना व उनकी पत्नी

 बदलाव के लिए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के ‘मिशन प्रेरणा’ से जुड़े सुरेश रैना व  उनकी पत्नी

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका रैना ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ‘मिशन प्रेरणा’ कार्यक्रम का समर्थन किया है। रैना और उनकी पत्नी द्वारा संचालित ‘ग्रेसिया रैना फाउंडेशन’ के जरिए इस योजना को विस्तार देने का प्रयास करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ‘मिशन प्रेरणा’ के जरिए घर पर ही माता-पिता के साथ मिलकर बच्चों के शुरुआती शिक्षा पर काम कर रही है।

सुरेश रैना ने कहा, ‘मेरे दोनों बच्चे अभी काफी छोटे हैं लेकिन मैं और मेरी पत्नी उनके शिक्षक बन गए हैं। उन्हें घर पर ही जरूरी चीजें सिखाते रहते हैं। हमें पता है कि इस समय में वह जो सीखेंगे उसका प्रभाव आगे भी रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम दोनों मिशन प्रेरणा के सदस्य हैं। यह कार्यक्रम अभिभावक और शिक्षक दोनों के लिए बहुत उपयोगी है। मैं अभिभावक से निवेदन करूंगा कि वह भी ‘घर के शिक्षक’ कार्यक्रम से जुड़ें।’

क्या है मिशन प्रेरणा

31 मार्च 2022 तक उत्तर प्रदेश सरकार का प्रदेश को प्रेरक राज्य घोषित करना है। इस कार्यक्रम के तहत शिक्षक और अभिभावक मिलकर घर पर बच्चों को जरूरी शिक्षा उपल्ब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।

PLEASE DO LIKE, SHARE AND COMMENT

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165199136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t83n

संबंधित खबर -