बिहार में दो भ्रष्ट अफसरों पर निगरानी की छापेमारी, 13 करोड़ से ज्यादा संपत्ति का खुलासा
बिहार में भ्रष्ट दो अफसरों के खिलाफ आज मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने जहां BMSICL के महाप्रबंधक संजीव रंजन के ठिकानों पर छापेमारी की । उसके बाद EOU ने मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की। दोनों अफसरों पर पद का दुरूपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
आपको बता दें कि छापेमारी में दोनों अधिकारियों के पास से 13 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है। बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMSICL) के महाप्रबंधक संजीव रंजन की अबतक 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता SVU को मिला है।
एसवीयू ने 1,76,72, 907 रुपए की आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आज मंगलवार को पटना के आशियाना-दीघा रोड के ड्यू लश काउंटी अपार्टमेंट के फ्लैट और रामकृष्णनगर में बने आलीशान मकान और कार्यालय की तलाशी ली।अबतक 4 लाख नकद के अलावा एक बैंक लॉकर के कागजात मिले हैं।