सुषांत मामला : सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी, दीपेष व नीरज से पूछताछ की, अभी रिया से पूछताछ बाकी।
एक्टर सुशांत सिंह राजूपत मौत की जांच कर रही सीबीआई टीम ने सिद्धार्थ पिठानी, दीपेष व नीरज लंबी पूछताछ की हैं, तीनों से पहल अलग-अलग, फिर एक साथ बैठा कर पूछताछ की गयी है। सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ पिठानी, दिनेश व नीरज के बयान में विरोधाभास है बयान आपस में मेल नही खा रहा है जिसके कारण तीनों संदेह के दायरे में है। सीबीआइ रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए अब बहुत जल्द बुला सकती है। सिद्धार्थ पिठानी, दीपेष व नीरज रिया चक्रवर्ती समेंत कुछ अन्य लोगों के संपर्क में थे जिसकी सीबीआइ छानबीन कर रही है। इसके अलावा अगर वॉलीबुड एक्टर सुषांत सिह राजपूत की हत्या हुई है तो इसके पीछे कितने लोग है। सभी सीबीआइ के फंदे में आने वाले है।
डिजिटल लॉक फ्लैट में लगा था : एक्टर सुषांत सिहं राजपूत जिस फ्लैट में रहते थे उसका दरवाजा डिजिटल लॉक से खुलता व बंद होता था। यहां एक सवाल यह है कि जब सुशांत दरवाजा लॉक करके नही सोते थे, तो सुबह में चाभी वाले को बुलाकर दरवाजे का लॉक क्यों तोड़ावाना पड़ा। क्या सुशांत सिंह राजपूत जब नींद में थे तो कुछ लोग कमरे में जाकर लाइट बंद कर दिया तत्पष्चात सुशांत की गला दबाकर हत्या कर, हत्या को आत्महत्या की कहानी रची गयी। दरवाजों को डिजिटल लॉक से बंद कर दिया गया। सुबह सुसाइड करने की बात सामने लाकर दरवाजे का लॉक तोड़वाया गया सीबीआइ इसी थ्योरी पर जांच कर रही है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।