सुशांत मामला : सीबीआइ ने रिया से 10 घंटे की पूछताछ

 सुशांत मामला : सीबीआइ ने रिया से 10 घंटे की पूछताछ

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआइ ने पहली बार शुक्रवारको रिया चक्रवर्ती से लगभग दस घटे पूछताछ की। इस दौरान वहां पर रिया के भाई षौविक, सुशांत फ्लैट में रहने वाले दीपेष सावंत, नीरज एवं एकाउंटेंट रजत मेवाती भी डीआरडीओ गेस्टहाउस में मौजूद थे। सीबीआइ के मुम्बई मुख्यालय में सात घंटे सिद्धार्थ पिटानी से पूछताछ की गई।
सीबीआइ सुशांत मौत मामले में पहली बार इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ की है। रिया चक्रवर्ती अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ डीआरडीओ-एयर फोर्स 10ः30 बजे सुबह में पहुंची। जानकारी के अनुसार सीबीआइ टीम का नेतृत्व करने वाली एसपी नूपुर प्रसाद ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की है।
ड्रग्स मामला : दिल्ली से मुंबई पहुंची नार्काक्सि कंट्रोल व्यूरों (एनसीबी) की टीम ने जांच शुरू कर दी है। ईडी द्वारा रीट्राइव किए गए रिया के मोबाइल चैट से सामने आए गौरव आर्य के गोवा स्थित रिजॉर्ट के द्वार पर नोटिस चिपकाकर 31 अगस्त से पहले मुंबई ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -