सुषांत के फ्लैट पर घटना का किया रीक्रिएषन : सीबीआइ

 सुषांत के फ्लैट पर घटना का किया रीक्रिएषन : सीबीआइ

संवाददाता, पटना : मुंबई में सीबीआइ की एसआइटी टीम अभिनेता सुषांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित फ्लैट जाकर सबसे पहले मुआयना किया फिर मौत से जुड़ी तमाम पहलुओं के आधार पर पूरी घटना का रीक्रिएषन किया। इससे घटना की रीक्रिएषन करके उसके सभी सिक्वेष को समझने में आसानी हो सकेगी तथा इस बात की क्रॉस चेंकिंग हो सके कि घटना के बारे में मुंबई पुलिस ने जो बताया है वह किस हद तक सही है। सीबीआइ ने नौकर, कुक, बॉडीगार्ड तथा आसपास के लोगों का षुरूआती ब्यान दर्ज किया। सीबीआइ की एक दूसरी टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन किया तथा पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और मेडिकल एक्सपर्ट टीम से भी पूछताछ की। एक्टर सुषांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम कूपर हॉस्पिटल में हुआ था। घटना के बाद मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस की टीम ने जो भी उसके षरीर और घटना स्थल के फोटो लिए है उसकी पड़ताल की गयी। इसके साथ ही मुंबई पुलिस के स्तर से घटनास्थल की रिकॉर्डिग, सीसीटीवी फुटेज, फॉरसेसिंग रिपोर्ट, बिसरा रिपोर्ट, 56 लोगों के ब्यानों के कॉपी के अलावा जिस हरे कपड़े का फंदा बनाकर सुषांत ने जान दी थी उसे भी अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
सैमुअल से पूछताछ आज संभव : एक्टर सुषांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा से सीबीआइ अलग से ब्यान दर्ज करेगी। सैमुअल मिरांडा को रिया का करीबी माना जा रहा है। सैमुअल मिरांडा से षनीवार को पूछताछ होने की संभावना है।

संबंधित खबर -