सुशांत सिंह राजपूत की Birth Anniversary आज, सुशांत सिंह का सपना था कि टीवी की तरह बॉलीवुड में भी नाम कमाएं

 सुशांत सिंह राजपूत की Birth Anniversary आज, सुशांत सिंह का सपना था कि टीवी की तरह बॉलीवुड में भी नाम कमाएं

आज पटना के सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी है। पूरे देश के लोगों को सुशांत याद आ रहे हैं। वे महज 35 साल के थे जब 14 जून 2020 को दुनिया छोड़ गए। 19 अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की जांच CBI को सौंप दी। इस उभरते हुए सितारे ने बहुत कम समय में दुनिया को अलविदा कह दिया। फैंस के दिल में अभी भी सुशांत के जाने का गम जिंदा है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि ऐसे शानदार सितारे मरा नहीं करते। वो अपने हुनर औऱ एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों में जिंदा रहते हैं।

सुशांत सिंह राजपूत टीवी की दुनिया में हुनर दिखाने के बाद जब फिल्मों की तरफ रुख किया तो उनका सपना था कि वो टीवी की तरह बॉलीवुड में भी नाम कमाएं। आपको बता दें पवित्र रिश्ता की कामयाबी के बाद लोगों को उनके अंदर का हुनर दिखने लगा था। उसके बाद, उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। उनका फिल्मी जुनून कुछ ऐसा था कि कई सारी हिट फिल्में उनके खाते में आई।

जैस कि धोनी, छिछोरे, काईपोचे जैसी फिल्मों ने उन्हें बतौर एक्टर पहचान दिलाई। उनकी अंतिम फिल्म थी ‘दिल बेचारा’ सुशांत एक मेधावी स्टूडेंट से डांसर और फिर बॉलीवुड की दुनिया के स्टार बन गए। सुशांत की फिल्म ‘छिछोरे’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। उनकी फिल्म एमएस धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी ने तो तहलका मचा दिया था। इसके बाद पीके और केदारनाथ, छिछोरे आई। उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा है’ थी।

संबंधित खबर -