रामचरित मानस का विवाद पर सुशील कुमार मोदी ने शिक्षा मंत्री और नीतीश सरकार पर बोला हमला, कही ये बात…

रामचरित मानस का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बैठे-बिठाए BJP को मुद्दा मिला है। अब BJP किसी भी तरह इस मुद्दे को खत्म नहीं होने देना चाहती है। यही वजह है कि चारों तरफ से BJP के नेता प्रतिदिन रामचरित मानस को लेकर शिक्षा मंत्री और नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
आपको बता दें पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रामचरित मानस पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर जगह-जगह मुकदमे दर्ज होने चाहिए और उनका ऐसा विरोध किया जाना चाहिए कि वे किसी कॉलेज में न घुसने पाए।
सुशील मोदी ने कहा कि JDU के एक विधायक ने प्रोसेसर चंद्रशेखर का मानसिक संतुलन ठीक न होने की बात कह कर उन्हें हिंदू धर्म छोड़ने और इस्लाम या ईसाई पंथ में मतान्तरण कर लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि राजद से हाथ मिलाने के बाद मंत्रियों पर नीतीश कुमार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि जिन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई , वे छात्रों-शिक्षकों की समस्याएं हल करने के बजाय लोकप्रिय हिंदू धर्म ग्रंथ रामचरित मानस की निंदा कर समाज में कटुता पैदा करने पर उतर आए।