CM नितीश कुमार पर फिर से सुशील मोदी ने साधा निशाना, ट्विट कर कही ये बात…
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश को बिहार के विकास की धीमी गति का कारण बताते हुए फिर से निशाना साधा है I सोमवार को ट्वीट के जरिए सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री को अहंकारी बताया है I उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अहंकार, शराब नीति और टकराव की राजनीति के कारण विकास धीमा पड़ा और आर्थिक चुनौतियां गंभीर हुई हैं I
आपको बता दें ट्वीट में सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में अब बजट का आकार छोटा करने की नौबत आ गई है I उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति के चलते 6000 करोड़ रुपये सालाना की क्षति हो रही है I इसके अलावा सभी राज्यों के लिए GST की क्षतिपूर्ति बंद होने से बिहार को सालाना 3 से 4 हजार करोड़ रुपये से वंचित होना पड़ रहा है I मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इन नीतियों अहंकार और टकराव की राजनीति बिहार पर भारी पड़ रही है I
वही मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा रविवार को राजगीर में एयरपोर्ट बनाने वाली बात पर भी पलटवार किया I ट्वीट में मोदी ने लिखा कि पहले तीन हवाई अड्डों के विस्तार के लिए जमीन दें फिर राजगीर की बात करें नीतीश कुमार I कहा कि “बजट का आकार छोटा करने की नौबत लेकिन अकड़ अपने पैसे से हवाई अड्डा, मेडिकल कॉलेज खोलने की, शराबबंदी नीति से सालाना 6 हजार करोड़ की क्षति भारी पड़ी”I