जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने की बात पर सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर बोले हमला-कही ये बात…

 जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने की बात पर सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर बोले हमला-कही ये बात…

बिहार के कैबिनेट में जब से सरकार द्वारा नया जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने की बात पर मुहर लगी है तब से ही BJP नीतीश कुमार पर हमलावर है I BJP उनके देशाटन पर जाने की बात कर रही I आज गुरुवार को सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा- नीतीश कुमार ने ये जेट विमान तेजस्वी को गिफ्ट करने के लिए खरीदा है क्या? सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी इच्छा तो पूरी नहीं होगी और वो देश भ्रमण करने की सोच रहे हैं I

आपको बता दें सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में 250 करोड़ के जेट विमान का उपयोग नहीं हो सकता है I इसके पीछे का कारण है कि बिहार में कुछ ही रणवे है जहां विमान उतर सके I ऐसे में इस जेट का इस्तेमाल किस कार्य के लिए करेंगे I इसके आगे उन्होंने कहा कि साल 2024 में नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री बनने की इच्छा है जो कि पूरी तो नहीं होगी I उसी इच्छा के लिए देश घूमने के लिए ये खर्च हो रहा है I कुल मिलाकर सरकारी खर्चे पर मुख्यमंत्री अपना सपना साकार करना चाह रहे हैं I उन्होंने सवाल पूछते हुए यह  भी कहा कि क्या ये  विमान तेजस्वी यादव को गिफ्ट करने के लिए खरीदा जा रहा है I

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए कमेटी भी बनाई है जो कि इसपर निर्णय लेंगे I मंगलवार को ही बिहार मंत्रिमंडल ने VIP और VVIP की आवाजाही के लिए एक नया जेट विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है I इसके बाद से ही BJP लगातार हमलावर है I वर्तमान में भी बिहार के पास कई विमान हैं जिसका इस्तेमाल किया जा रहा, लेकिन वो काफी धीमी है I इसलिए बताया जा रहा कि बिहार सरकार नया जेट खरीदना चाहती है I

संबंधित खबर -