बिहार सरकार पर भड़के सुशील मोदी, कहा- नीतीश कुमार के अहंकार की भेंट चढा दरभंगा एम्स
दरभंगा एम्स को लेकर बिहार सरकार और केंद्र के बीच खींचतान जारी है, जहां सीएम नीतीश ने इसके लिए शोभन में बेहतर जमीन उपलब्ध कराने का दावा किया वहीं दूसरी ओर उस जमीन की उपयोगिता को लेकर सवाल उठाए गए हैं I कहा गया है शोभन में आवंटित जल-जमाव वाली भूमि लेने से केंद्र ने इनकार कर दिया है I
पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के अहंकार और महागठबंधन सरकार में आरजेडी-जेडीयू के बीच खींचतान के चलते उत्तर बिहार के लाखों लोग 2000 करोड़ रुपये से बनने वाले दरभंगा एम्स के रूप में केंद्र सरकार की बड़ी सौगात पाने से वंचित रह गए I सुशील मोदी ने कहा कि दरभंगा में एम्स बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं मिले, इसलिए पहले दो साल तक तो मुख्यमंत्री इस बात पर अड़े रहे कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड कर एम्स बनाने का नियम नहीं है I
उन्होंने कहा कि किसी मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड कर एम्स बनाने का नियम नहीं है, इसलिए अंतत: बिहार सरकार दरभंगा एम्स के लिए डीएमसीएच परिसर में ही 150 एकड़ जमीन देने पर राजी हो गई I 82 एकड़ जमीन आवंटित भी कर दी गई थी I सुशील मोदी ने कहा कि इस बीच नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के कारण जैसे ही राजद से हाथ मिलाया और सरकार बदल दी, वैसे ही दरभंगा एम्स सहित कई विकास परियोजनाओं पर ग्रहण लग गया I बदली सरकार में आरजेडी और जेडीयू के बीच दरभंगा एम्स का श्रेय लेने की होड़ मच गई I