आरा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में एक बंदी की संदेहास्पद मौत, मचा हड़कंप

 आरा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में एक बंदी की संदेहास्पद मौत, मचा हड़कंप

आरा जिला सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में रविवार की दोहपर संदेहास्पद स्थिति में एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई I शराब मामले में गिरफ्तारी हुई थी I इलाज के दौरान सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में उसकी मौत हो गई I इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है I वहीं, मृतक तुलु बिंद शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का रहने वाला था I

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि तुलु बिंद गुरुवार की शाम शराब पिये हुए था I इस दौरान उत्पाद विभाग ने तुलु बिंद और पूचन बिंद को गिरफ्तार कर लिया I गिरफ्तारी की सूचना के बाद विभाग में परिजन पहुंचे तो उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक लीटर देसी शराब भी बरामद हुई है I इस मामले में जेल भेज दिया गया है I इस दौरान शुक्रवार को उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने इलाज के लिए उसे आरा सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने कैदी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया I इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई I उसके बाद जेल पुलिस ने परिजनों को  सूचना दी I

सूचना मिलते ही परिजन आरा सदर अस्पताल स्थित कैदी वार्ड में पहुंचे I उसके बाद जेल प्रशासन द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया I भोजपुर सिविल सर्जन के निर्देश पर तीन सदस्य डॉक्टर की टीम का गठन कर शव का पोस्टमार्टम किया गया I वहीं, पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक विचाराधीन बंदी की मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा I बताया जा रहा है कि तुलु बिंद अपने एक भाई और चार बहन में सबसे बड़ा था I तुलु बिंद के परिवार में पत्नी पौधारो देवी और तीन पुत्री और एक पुत्र है I

संबंधित खबर -