सफाईकर्मियों की हड़ताल से सड़कों पर कूड़े का ढेर

 सफाईकर्मियों की हड़ताल से सड़कों पर कूड़े का ढेर

निगम की दैनिक सफाई कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है, जिस कारण गुरूवार को पटना में सड़कों व घरों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। जिस कारण जहां-तहां कूड़ा सड़कों पर पसरा हुआ है। वहीं निगम की स्थायी कर्मचारियों को भी हड़ताल समर्थकों ने कूड़ा नही उठाने दिया। सफाईकर्मियों ने निगम के अंचल कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया। सफाईकर्मियों का हड़ताल अभी जारी है।


शहर का पहले ही दिन हड़ताल होने के कारण बुरा हाल हो गया। शहर में लोगों के कूड़ा घर का घर में ही रह गया। करीब आठ हजार निगम की सफाईकर्मियों ने सुबह से ही अपनी मांगों को लेकर अनिष्चित कालीन हड़ताल पर चले गये। जिस कारण बस स्टैंड, सब्जी मंडियों, ऑटो स्टैंड, एवं व्यवासायिक प्रतिष्ठानों पर कचरा पसरा रहा। 984 मीट्रिक टन कूड़े का उठाव हड़ताल के कारण नहीं हुआ है। एक दिन पहले ही सफाईकर्मियों ने रात में वाहनों के यार्ड में ताला लगा दिया था। 

वहीं सफाईकर्मियों ने अंचल कार्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन किया। हड़ताल का नेतृत्व पटना सिटी और अजीमाबाद अंचल में धर्मवीर, अरविंद सिंह, नीरज वर्मा, बांकीपुर एवं कंकड़बाग अंचल कार्यालय में मंगल पासवान, जितेन्द्र कुमार सुरेन्द्र कुमार, नूतन राजधानी अंचल में प्रकाष कुमार, रामजतन प्रसाद, पाटलिपुत्र अंचल में शंभू पासवान तथा चंद्रप्रकाष सिंह ने किया। प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाष सिंह, सह संयोजक मंगल पासवान, संयोजक रामयतन प्रसाद ने मांगो की पूर्ति होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है। 


निगम की सफाईकर्मियों की प्रमुख मांगों में दैनिक मजदूरों को नियमित करना शामिल है। मजदूरों का न्यनतम वेतन, आउटसोर्स कंपनि के माध्यम से हो रहे निगम खजाने की लूट बंद हो, प्रभारी कर्मियों का उसी पद पर समायोजन, तथा श्रम कानूनों के तहत सभी सुविधाएं मुहैया हो। शीघ्र बहाली अनुकंपा पर प्रारंभ हो। निगम कर्मियों के संपूर्ण बकाए का भुगतान हो। ईएसाआई की सुविधा प्रारंभ हो, भविष्य निधि का अद्यतन हिसाब हो। कोरोना प्रोत्साहन राशि मिनिमम 10000 रूपये सभी निगम कर्मियों का भुगतान किया जाएं। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -