मुख्यमंत्री के शपथ लेकर नीतीश कुमार ने कहा – मैं कही भी रहूं लेकिन 2014 में नही रहूंगा
NDA गठबंधन से बाहर होने के एक दिन बाद नीतीश कुमार ने आज बुधवार को 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं RJD के तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश ने मंगलवार को BJP के साथ अपना गठबंधन तोड़कर गठबंधन के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया था। शपथ ग्रहण से पहले राजभवन में मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा- मैं कहीं भी रहूं लेकिन 2014 में नहीं रहूंगा ।
CM नीतीश कुमार ने आगे कहा- मैं 2020 में मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था लेकिन सबने मुझे घेरकर मुख्यमंत्री बना दिया। बाद में इन लोगों ने क्या-क्या किया आप देख ही रहे हैं। राजभवन के बाहर दोबारा नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2020 में मैं सीएम नहीं बनना चाहता था, फिर भी मुझे सीएम बना दिया और फिर सबको पता है क्या हुआ।
आपको बता दें नीतीश कुमार ने बिना RCP सिंह का नाम लिए कहा- हमारे लोगों से पूछिये, जिनको काम देखने के लिए दिया उसी को साथ मिला लिया। इस दौरान पत्रकारों ने नीतीश कुमार से पूछा कि नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी में क्या अंतर है? इसपर नीतीश कुमार ने कहा- श्रद्धेय अटल बिहारी वाजयेपी के समय की बात ही कुछ और थी।