15 अगस्त 2021 को तालिबान ने किया अफगानिस्तान पर कब्जा, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर तालिबान के बन सकते है नए राष्ट्रपति

15 अगस्त 2021 रविवार के दिन तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। अफगान सेना ने तालिबान लड़ाकों के सामने बिना संघर्ष के ही हथियार डाल दिए। इसी दौरान खबर यह भी आ रही है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगानिस्तान छोड़ तजाकिस्तान भाग गए हैं।हालांकि इस ख़बर की अभी पुष्टि नहीं की गई।

ऐसे में अफगानिस्तान में एक बार फिर से तालिबान की सत्ता तय मानी जा रही है। इसके साथ ही नए राष्ट्रपति के नाम को लेकर स्थिति साफ होती नजर आ रही है। खबर के मुताबिक तालिबान के मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति घोषित किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें किमुल्ला अब्दुल गनी बरादर उन चार लोगों में से एक हैं, जिन्होंने 1994 में अफगानिस्तान में तालिबान आंदोलन की शुरुआत की थी।वर्ष 2012 के अंत तक मुल्ला बरादर के बारे में बहुत कम चर्चा होती थी। हालांकि उनका नाम तालिबान कैदियों की सूची में सबसे ऊपर था, जिन्हें शांति वार्ता को प्रोत्साहित करने के लिए अफगान रिहा करना चाहते थे।