पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर तालिबान ने जताया दुख, कहा, हम नही जानते उनकी मौत कैसे हुई?
अफगानिस्तान में हुई भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर तालिबान ने पर दुख जताते हुए कहा कि इसमें हमारा हाथ नहीं है। दानिश सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है। बता दें कि कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में हुई झड़पों के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के कंधार में तालिबानियों और अफगान सैनिकों के बीच जारी खूनी झड़प को कवर करने के दौरान भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई। जिसको लेकर तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने कहा, ‘हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि किसकी गोलीबारी में पत्रकार की मौत हुई।
इसके साथ ही आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते उनकी मौत कैसे हुई।’ मुजाहिद ने कहा, ‘युद्ध क्षेत्र में प्रवेश कर रहे किसी भी पत्रकार को हमें सूचित करना चाहिए। हम उस व्यक्ति का खास ध्यान रखेंगे।’