Tamil Nadu: आज स्व.जयललिता की अज़ीज़ सहयोगी शशिकला 4 साल बाद जेल से होंगी रिहा
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी, वीके शशिकला (Sasikala) बुधवार को भ्रष्टाचार के आरोप में अपनी चार साल की जेल की सजा पूरी कर लेंगी| लेकिन 20 जनवरी को कोविड संक्रमित पाये जाने के बाद उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में अपना इलाज जारी रखना पड़ सकता है|
औपचारिक रूप से होगी रिहाई
जेल अधिकारियों के अनुसार, उन्हें आज औपचारिक रूप से रिहा कर दिया जाएगा| जेल के एक अधिकारी ने बताया, ‘उनकी रिहाई से संबंधित सभी आवश्यक औपचारिकताएं बुधवार को अस्पताल में ही पूरी हो जाएंगी क्योंकि वह कोविड के कारण क्वारंटीन हैं| ‘ निर्दलीय विधायक टी.टी. वी. दीनाकरन, शशिकला के भतीजे और अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) के संस्थापक ने सोमवार को कहा था कि अस्पताल से डिस्चार्ज करने का सला डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद लिया जाएगा|
66 करोड़ के बेनामी सम्पत्ति का था मामला
शशिकला को फरवरी 2017 में अपनी भाभी जे इलावरासी और जयललिता के पालक पुत्र वी एन सुधाकरन के साथ 66 करोड़ रुपये के बेनामी संपत्ति मामले में चार साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी| 63 वर्षीय शशिकला संपत्ति मामले में जेल की सजा काट रही हैं| यह मामला 1991-1996 तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में जयललिता के कार्यकाल में 66.65 करोड़ रुपये की संपत्ति से संबंधित है|
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n