नवरात्री व्रत के दौरान खाए टेस्टी मखाना चाट , नोट करें रेसिपी

 नवरात्री व्रत के दौरान खाए टेस्टी मखाना चाट , नोट करें रेसिपी

नवरात्रि को दौरान माता के भक्त पूरे 9 दिन तक उपवास रखते हैं। व्रत के दौरान अगर डाइट सही फॉलो न की जाए तो व्यक्ति को कमजोरी महसूस हो सकती है। ऐसे में आपको बताते हैं एक झटपट बनने वाली व्रत की रेसिपी जो खाने में न सिर्फ हेल्दी है बल्कि व्रत के दौरान आपकी चटपटा खाने की क्रेविंग को भी दूर करेगी। तो आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है टेस्टी मखाने की चाट।  

Navratri Vrat Recipe Try This Potato And Fox Nut Chaat | नवरात्र व्रत  रेपिसी: घर पर बनाएं आलू मखाना चाट - दैनिक भास्कर हिंदी

मखाना चाट बनाने के लिए सामग्री-
-3 कप मखाना
-2 चम्मच देसी घी
-1 चम्मच नींबू का रस
– लाल मिर्च पाउडर
-3 बड़े चम्मच मूंगफली

shardiya navratri 2020 vrat snacks: know how to make instant tasty Healthy  makhana ki chaat or Lotus seeds chaat recipe for navratri vrat recipe in  hindi - Navratri 2020 Recipe:नवरात्रि व्रत में


-1 टमाटर बारीक कटा हुआ
-2 चम्मच हरी चटनी
-1 चम्मच इमली की चटनी
-1 खीरा बारीक कटा हुआ
-1/2 सेब कटा हुआ
– सेंधा नमक स्वादानुसार।

मखाना चाट बनाने की विधि-

मखाना चाट बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करके उसमें सेंधा नमक डालकर मखाने फ्राई करें। मखाने जब क्रिस्पी हो जाए तो इसे आंच से उतार लें।अब इस फ्राईड मखाने में रोस्टेड मूंगफली, कटे हुए टमाटर, हरी मिर्च डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 

Makhana Chaat Recipe, Roasted Phool Makhana Dahi Chaat

अब इस मिश्रण में हरी चटनी, लाल चटनी, कटे हुए खीरे, सेब डालकर अच्छे से मिला लें। आप चाहे तो इसमें अपना मनपसंद फल जैसे अनार के दाने और अंगूर भी डाल सकती हैं। लीजिए तैयार है आपकी स्वादिष्ट चटपटी मखाना चाट। 

संबंधित खबर -