Tata Motors की गाड़ियां हुई महंगी, कंपनी ने 26 हजार तक बढ़ाए दाम
देश की प्रसिद्द कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों (passenger vehicle) की कीमत में इजाफा कर दिया है। टाटा की गाड़ियां 26 हजार रुपये तक महंगी हो गई हैं। कंपनी ने बताया कि नई कीमतें 22 जनवरी से ही लागू हो जाएंगी। टाटा मोटर्स का कहना है कि इनपुट कॉस्ट और मैटेरियल कॉस्ट बढ़ जाने के कारण कारों का निर्माण महंगा हो गया है, जिस वजह से वाहनों की कीमत में इजाफा करना पड़ रहा है।
26 हजार तक महंगी हुई कारें
टाटा ने गाड़ियों की कीमत अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 26 हजार रुपये तक बढ़ा दी है। हालांकि कंपनी ने नई प्राइस लिस्ट जारी करके यह नहीं बताया कि किस मॉडल पर कितने पैसे बढ़े हैं।
टाटा ने अपने उन ग्राहकों को राहत दी है, जिन्होंने 21 जनवरी या उससे पहले कार की बुकिंग कर ली थी। कंपनी ने बताया कि 21 जनवरी तक बुक हुई कारों को पुरानी कीमत पर ही दिया जाएगा।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM–
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n