ताउते ने डुबोया जहाज, बॉम्बे हाई से समुद्र में 14 शव बरामद
चक्रवाती तूफान ताऊते की वजह से बजरा पी-350 डूबने की खबर आई है. इस जहाज के डूबने के बाद बॉम्बे हाई से समुद्र में 14 शवों को निकाला गया है. और भी शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. अरब सागर में शवों के मिलने के कारण इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि समंदर की गहराइयों में ताउते के कहर ने कई लोगों को निगल लिया है.
अब तक जो जानकारी मिल रही है, उसके हिसाब से अरब सागर से 14 शव बरामद कर लिए गए हैं. ये लोग बजरा पी-305 पर सवार थे. बजरा पी- 305 चक्रवाती तूफान ताउते के की चपेट में आकर डूब गया था. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि मुंबई में पी-305 नौका पर सवार 78 लापता लोगों की तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है, और युद्धस्तर पर उनकी तलाश जारी है. देश के विभिन्न हिस्सों में तूफ़ान का कहर देखा गया है. गुजरात में तूफान के चलते हुई मौतों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है.
नौसेना की ओर से बुधवार को दी गयी जानकारी के अनुसार बताया गया कि बेहद खराब मौसम से लड़ते हुए उसके जवानों ने बजरा पी305 पर मौजूद 273 लोगों में से अब तक 184 को बचा लिया गया है. दो अन्य बजरों तथा एक ऑयल रिग पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित बताये गए है.
गौरतलब है कि ये बजरे चक्रवात टाउते के गुजरात तट से टकराने से कुछ घंटे पहले मुंबई के पास अरब सागर में फंस गए थे और तूफ़ान की चपेट में आ गए थे. नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘बुधवार सुबह तक, पी-305 पर मौजूद 184 कर्मियों को बचा लिया गया है. INS कोच्चि और INS कोलकाता सुरक्षित लोगों को लेकर मुंबई बंदरगाह लौट गए हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘INS तेग, INS बेतवा, INS ब्यास, पी-81 विमान और हेलीकॉप्टरों की मदद से तलाश एवं बचाव अभियान जारी है.