Sensex की टॉप-10 में से 8 कंपनियां को हुआ बड़ा फायदा, TCS-Infosys रही टॉप पर

 Sensex की टॉप-10 में से 8 कंपनियां को हुआ बड़ा फायदा, TCS-Infosys रही टॉप पर
8 of top-10 valued firms lose Rs 1.11 trn in m-cap; ICICI, RIL worst hit |  Business Standard News

सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,28,503.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस हफ्ते सबसे ज्यादा फायदे में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस रहीं. इस हफ्ते के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 36,158.22 करोड़ रुपये बढ़कर 11,71,082.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सबसे अधिक लाभ में टीसीएस ही रही.

इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप-
>> इसके अलावा इन्फोसिस (Infosys) का बाजार मूल्यांकन 20,877.24 करोड़ रुपये इजाफे के साथ 5,90,229.35 करोड़ रुपये रहा.
>> हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का 19,842.83 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,63,767.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
>> रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार मूल्यांकन 17,401.77 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 12,81,644.97 करोड़ रुपये रहा.
>> भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 12,003.6 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,30,701.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

>> आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की बाजार हैसियत 10,681.76 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,10,775.37 करोड़ रुपये रहा.
>> कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की 6,301.56 करोड़ रुपये की वद्धि के साथ 3,57,573.74 करोड़ रुपये रही.
>> बजाज फाइनेंस (Bajaj Fin) ने 5,236.49 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 3,17,563.53 करोड़ रुपये रहा.

इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप-

Markets back to winning ways as IT stocks spurt; log weekly gains


>> इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का बाजार पूंजीकरण 3,142.29 करोड़ रुपये घटकर 8,19,474.22 करोड़ रुपये रहा.
>> HDFC की बाजार हैसियत 171.38 की गिरावट के साथ 4,56,569.82 करोड़ रुपये पर आ गई.

टॉप पर रही ये कंपनियां
कम कारोबारी सत्र वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,021.33 अंक या दो प्रतिशत चढ़ा. सोमवार और शुक्रवार को शेयर बाजार बंद थे. टॉप दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

Sensex की टॉप-10 में से 8 कंपनियां को हुआ बड़ा फायदा

संबंधित खबर -