बिहार दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शिक्षिका आस्था दीपाली को मिला प्रशस्ति पत्र

 बिहार दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शिक्षिका आस्था दीपाली को मिला प्रशस्ति पत्र

गांधी मैदान पटना में बिहार दिवस का भव्य आयोजन दिनांक २२-२४ मार्च को किया गया जिसके अंतर्गत शिक्षा विभाग के पवेलियन में मॉडल स्कूल के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मुज़फ़्फ़रपुर जिले की सुश्री आस्था दीपाली को शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राजकीयकृत उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय, कुढ़नी, मुज़फ़्फ़रपुर की शिक्षिका सुश्री आस्था दीपाली को यह प्रशस्ति पत्र राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना की संयुक्त निदेशक डॉ. रश्मि प्रभा, राज्य पाठ्य पुस्तक निगम लिमिटेड के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री रमेश चंद्र तथा मॉडल स्कूल के नोडल शिव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले बिहार दिवस में आस्था ने शिक्षा विभाग के मॉडल स्कूल के कला कक्ष की जिम्मेदारी निभाई।

इसके अंतर्गत उन्होंने विद्यार्थियों को नृत्य, संगीत एवं चित्रकला की बारीकियों से अवगत कराया। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार तथा अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ द्वारा भी कला कक्ष को सराहा गया। आस्था ने 26 मार्च को शिक्षा मंत्रालय, नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित पटना पुस्तक महोत्सव में रिसोर्स पर्सन के रूप में मधुबनी चित्रकला की वर्कशॉप भी करायी है।

इससे पूर्व उन्होंने एस.सी.ई.आर.टी पटना में पीएम ई विद्या चैनल के लिए हिंदी विषय की रिकॉर्डिंग की थी। उनकी कर्मठता एवं प्रतिभा को देखते हुए उन्हें मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के लिए क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान भुवनेश्वर भी भेजा जा चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर ज़िले के शिक्षकों ने बधाई दी है।विदित हो आस्था ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मुज़फ़्फ़रपुर से उत्तीर्ण की है।

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमन से स्नातक तथा हिंदू कॉलेज से स्नातकोत्तर की शिक्षा उत्तीर्ण की है। वे दूरदर्शन तथा आकाशवाणी में अपनी कई प्रस्तुतियां दे चुकी हैं। उनके द्वारा बनाई गई कई पेंटिंग्स किताबों की आवरण भी बन चुकी हैं।

संबंधित खबर -