नई नियमावली पर शिक्षक अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा, चाचा भतीजा मुर्दाबाद का लगाए नारा

 नई नियमावली पर शिक्षक अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा, चाचा भतीजा मुर्दाबाद का लगाए नारा

बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर नई नियमावली पर कल सोमवार को कैबिनेट में मुहर लग गई है I अब शिक्षक अभ्यर्थियों में इसको लेकर गुस्सा फूट पड़ा है I आज मंगलवार को भारी संख्या में एसटीईटी (STET) पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया I इसको देखते हुए आरजेडी दफ्तर के आगे सुरक्षा बढ़ानी पड़ी I भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया I इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों ने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की I

आपको बता दें बिहार सरकार ने कैबिनेट से नई शिक्षक नियमावली को मंजूरी दे दी है I जिसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों में आक्रोश है I नई नियमावली के तहत अब नियोजित शिक्षकों को राज्य सरकार का कर्मचारी बनने और आकर्षक सैलरी पाने के लिए दोबारा परीक्षा देनी होगी I नई भर्ती भी इसी नियमावली के तहत होगी I लेकिन अब STET उत्तीर्ण शिक्षक संघ ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है I

शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार सरकार जल्द इस नियमावली को वापस लें I क्योंकि वह जीवन भर परीक्षा नही देते रहेंगे I वह लोग परीक्षा पास कर चुके है I उनका का मांग है कि STET, CTET और BTET सभी को मिलकर एक मैरिट लिस्ट तैयार कर शिक्षकों कि बहाली कीजिए I अगर सरकार ऐसा नही करती है तो वे लोग फिर से सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे I सभी मंत्रियों के कार्यालय का घेराव के साथ बड़ा आन्दोलन करेंगे I

संबंधित खबर -