बिहार में 87,774 पदों के लिए आज से शिक्षक भर्ती परीक्षा, सभी केंद्रों के पास धारा 144 लागू

 बिहार में 87,774 पदों के लिए आज से शिक्षक भर्ती परीक्षा, सभी  केंद्रों के पास धारा 144 लागू

बिहार में आज यानी 19 जुलाई से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है I बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से यह परीक्षा 19, 20, 21 और 22 जुलाई को होनी है I आज पहला दिन है और बिहार के 27 जिलों में कुल 404 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं I पटना में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं I

आपको बता दें बीपीएससी ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को चैलेंज के रूप में लिया है I पिछली बार की परीक्षा में पेपर लीक और हाल ही में हुए नीट पेपर लीक मामले को देखते हुए इस बार कई बदलाव किए गए हैं I शिक्षक अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं I 100 मीटर की दूरी तक सुबह 9 बजे से दोपहर के 3 बजे तक परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू रहेगा I

विभाग ने बताया है कि आज परीक्षा सिर्फ एक पाली में 12 बजे से 2:30 बजे तक होगी I 20 और 21 जुलाई को भी 12 बजे से 2:30 तक एक पाली में परीक्षा होगी I 22 जुलाई को दो पाली में परीक्षा ली जाएगी I सुबह 9:30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली ढाई बजे से शाम 5 बजे तक होगी I कहा गया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पूर्व आना अनिवार्य है I अगर 1 घंटे बचे रहेंगे और उस वक्त तक नहीं पहुंचे तो परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी I बीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अतुल प्रसाद के जाने के बाद 4 महीने पहले ज्वाइन किए बीपीएससी के नए अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने साफ तौर पर कहा है कि यह परीक्षा हम लोगों के लिए चैलेंज है.

बीपीएससी के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर और टाइमिंग के अलावा प्रश्न पत्रों को सेंटर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए आधुनिक तकनीक एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं I पहले एग्जाम में एक ही सेट बनते थे, लेकिन इस परीक्षा के लिए मल्टीसेट में प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं I इसमें से परीक्षा की तिथि को उपयोग में लाए जाने वाले सेट का चयन परीक्षा से कुछ घंटा पूर्व करते हुए परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध कराया जाएगा I उन्होंने कहा कि इस एग्जाम में सभी सेट कलर कोड में हैं I इस बार सेट का कोई नंबर नहीं दिया गया है I

संबंधित खबर -