केके पाठक के नए आदेश से शिक्षक परेशान, गर्मी के छुट्टी में मिला नया टास्क

 केके पाठक के नए आदेश से शिक्षक परेशान, गर्मी के छुट्टी में मिला नया टास्क

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के एक नए आदेश से शिक्षकों में खलबली मच गई है । बीते 15 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में जारी गर्मी की छुट्टी के बाद भी सभी विद्यालयों में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक विशेष कक्षा के संचालन के लिए सभी शिक्षकों को सुबह आठ बजे तक हर हाल में पहुंचने का फरमान जारी किया गया है । इतना ही नहीं बल्कि विद्यालय के प्रधान को भी नया टास्क मिला है ।

आपको बता दें शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की तरफ से सोमवार को जारी एक आदेश में सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 15 अप्रैल से 15 मई 2024 तक की अवधि में मिशन दक्ष के तहत विद्यालयों में विशेष दक्ष कक्षा का संचालन करना है । साथ ही इस दौरान उपस्थित बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन के संचालन का भी निर्देश दिया गया है ।

सोमवार की शाम वीसी में दिए गए निर्देश के आलोक में जारी किए गए पत्र के अनुसार ग्रीष्मावकाश के दौरान सभी शिक्षकों एवं उनकी उपस्थिति पंजी की तस्वीर नोट कैम के माध्यम से विद्यालय के नाम के साथ सभी स्कूल के प्रधान अपने संबंधित प्रखंड के एचएम के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिदिन भेजेंगे । इसके अतिरिक्त सभी निरीक्षी कर्मी और पदाधिकारी नोट कैम से फोटो लेकर शत प्रतिशत विद्यालयों की फोटो जिले के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करेंगे ।

इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से संबंधित प्रखंड के लेखा सहायक अथवा प्रखंड परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) से विद्यालयवार फोटो की जांच कराएंगे । यदि किसी विद्यालय की फोटो प्रातः 8:15 बजे तक नहीं मिलती है तो उस विद्यालय के शिक्षकों को अनुपस्थित मानते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को प्रतिवेदित करेंगे ताकि जिला कार्यालय से उन्हें अनुपस्थित मानते हुए उनके वेतन कटौती की कार्रवाई की जा सके ।

संबंधित खबर -